जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में किसी तरह के आयोजन को लेकर टेंट लगा हुआ था. जिससे सुबह शाम इस मैदान में खेलने वाले युवा आक्रोशित हो गए. और जमकर नारेबाजी करने लगे. आपको बताते चलें कि इस मैदान में इस तरह में आयोजन बराबर होता रहता है. जिससे यहां खेलने वाले युवाओं में इसे लेकर नाराजगी बनी रहती है।
https://www.facebook.com/share/v/1GxGQLYpEa/
Advertisements