जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के वर्कर्स कॉलेज के पास मछली मार्केट में मछली की गाड़ी लगाने और रंगदारी मांगने को लेकर माशूक मनीष और कुंदन सिंह गिरोह में भिड़ंत हुई थी। इस मामले में 7 जुलाई को माशूक मनीष गिरोह के सुदेव साईं और आकाश नामता पर फायरिंग हुई थी।
इस मामले में पुलिस ने कुंदन सिंह गिरोह के सरगना उलीडीह टैंक रोड निवासी कुंदन सिंह उर्फ भोंदू, अमन ठाकुर उर्फ डेंगू, जितेंद्र कुमार साहू उर्फ धूम, आकाश नामता उर्फ कलाकार, साकची प्यून कालोनी के पंकज कुमार सिंह राकेश सिंह सरदार उर्फ पकड़ू और माशूक मनीष गिरोह के दाई गुट्टू का रहने वाला अंकेश कुमार उर्फ बाबू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से तीन देसी पिस्टल, पांच कारतूस, पांच खोखा, 6 मोबाइल, एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की है। कुंदन सिंह पर पहले से मानगो, उलीडीह और परसुडीह में 8 मुकदमे दर्ज हैं।
आकाश नामता पर उलीडीह में तीन मुकदमें और अमन ठाकुर परसुडीह में तीन मुकदमें, जितेंद्र साहू पर उलीडीह में दो मुकदमा और पंकज साहू पर साकची में एक मुकदमा दर्ज है। सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि यह दोनों गिरोह मछली बाजार में वर्चस्व कायम करने को लेकर आमने-सामने थे। अभी रंगदारी वसूलने की बात सामने नहीं आई है। यह लोग रंगदारी की मांग कर रहे थे।