जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिधगोडा थाना क्षेत्र अंर्तगत एग्रिको में ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास के आवास से कुछ दूरी पर चली गोली के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को चार पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है. जिसको गोली लगा है, वह आकाश सिंह है, जो भाजपा के एक नेता की गाड़ी चलाता है. आकाश सिंह को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है, जिसके सिर के पास गोली लगकर निकल गयी है।
उसने पुलिस को बताया है कि वे लोग सिदगोड़ा के पास खड़े थे. इसी बीच पूर्व आरक्षी कालिका सिंह के बेटे अक्षय सिंह वहां आया और पुराने विवाद को लेकर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. इसके बाद वह भाग निकला. अक्षय सिंह के अलावा उसका भाई राहुल सिंह भी जेल जा चुका है।
सिदगोड़ा शिव सिंह बगान का रहने वाला मनप्रीत पाल सिंह की गोली मारकर हत्या करने के मामले में राहुल सिंह जेल गया।था, जिसको झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिली है. बताया जाता है कि घटना के बाद पुलिस ने आरोपी अक्षय सिंह के घर में छापामारी की, जहां से पुलिस को दो से अधिक पिस्तौल मिली है. हालांकि, पुलिस कुछ बोलने को तैयार नहीं है. आकाश सिंह जेपीएस स्कूल बारीडीह के पास का रहने वाला है. उसका और अक्षय का पुराना विवाद था. इसको लेकर ही गोलियां चली है. वहां से पुलिस ने खोखा भी बरामद किया है।