जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के तुरियाबेड़ा में स्थित शिव मंदिर के पास 29 मार्च को लवकुश कुशवाहा पर फायरिंग की घटना हुई थी। पुलिस ने इस मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने साल 2022 में दर्ज एक मुकदमे में समझौते का दबाव बनाने के लिए लवकुश कुशवाहा पर गोली चलाई थी। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के नाम हैं – विश्वजीत सिंह उर्फ राकी और राहुल कुमार सिंह उर्फ छोटू। दोनों उलीडीह थाना क्षेत्र के सुभाष कॉलोनी के निवासी हैं।
दोनों के पास से तीन हथियार हुए बरामद…..
विश्वजीत सिंह के पास से एक देशी पिस्तौल, तीन कारतूस, एक देसी कट्टा, एक मोबाइल फोन और राहुल सिंह उर्फ छोटू के पास से एक कट्टा, तीन कारतूस, एक मोबाइल फोन और बाइक बरामद की गई है। एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि दोनों बदमाश इलाके में गैंग बना कर संगठित तौर से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस ने छापामारी कर किया गिरफ्तार…..
पुलिस ने 1 अप्रैल को सूचना मिलने के बाद डीडब्ल्यूपीएस स्कूल के पास छापामारी की। वहां दो बदमाश मोटरसाइकिल पर पिस्तौल लेकर घूम रहे थे। पुलिस को देखकर दोनों बदमाश मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से पिस्तौल और कट्टा बरामद हुए। पूछताछ में बदमाशों ने कबूल किया कि उन्होंने लवकुश कुशवाहा पर 29 मार्च को फायरिंग की थी ताकि 2022 के मुकदमे में समझौते का दबाव बनाया जा सके। दोनों बदमाशों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।














