जमशेदपुर : पिछले दिनों बिस्टुपुर में हुई फायरिंग और व्यापारियों से रंगदारी मांगने के मामले में जमशेदपुर पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है पूरे घटनाक्रम के बारे में एसएसपी कौशल किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी की 17 अगस्त को देर शाम अज्ञात अपराधियों द्वारा बिष्टुपुर के रोड स्थित शोरूम में फायरिंग की घटना घटित हुई थी जिसे लेकर एसआईटी टीम गठित की गई जिसमें सभी डीएसपी सीटीएसपी एवं विभिन्न थाना के प्रभारी को शामिल किया गया जिनके द्वारा गुप्तचर और तकनीकी शाखा के मदद से उद्वेदन शुरू की जिसमें जानकारी मिली कि अपराधी बंगाल और बिहार में है जहां छापामारी कर जमशेदपुर के बारीडीह विद्यापति नगर के रहने वाले आलोक कुमार शर्मा और बांका बिहार के रहने वाले वीर सिंह को गिरफ्तार किया गया जिनके स्वीकारोक्ति बयान में फायरिंग की घटना को अंजाम देने और अन्य व्यापारियों से रंगदारी की मांग करने के बाद स्वीकार की वही उनके निशानदेही पर एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल और 6 जिंदा गोली बरामद की है।
वही रंगदारी में उपयोग की गई मोबाइल को भी जब्त किया गया एसएसपी ने बताया कि वीर सिंह के नाम से ही सिम कार्ड ली गई थी वहीं एक और अपराधी को भी हिरासत में लिया गया जिसका बीमारी की वजह से अस्पताल में इलाज चल रहा है उसके स्वस्थ होने के बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा वही कांड में सम्मिलित अन्य दो फरार अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्तों से आवश्यक पूछताछ के बाद नाययिक हिरासत में भेज दिया गया।