जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना से महत 100 मीटर की दूरी पर स्थित जीईएल चर्च के पास पुलिस ने छापेमारी कर लॉटरी अड्डे का खुलासा किया है. मौके से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में ह्यूम पाइप निवासी संजीत कुमार सिंह, कोवाली निवासी बलाई मंडल और ग्वाला बस्ती निवासी बलजीत सिंह शामिल है. पुलिस ने मौके से लॉटरी में इस्तेमाल होने वाला बोर्ड, कॉपी, कैल्कुलेटर और 800 रुपये नकद बरामद किया है. शनिवार को सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मिली जानाकारी के अनुसार पुलिस को गुप्ता सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध लॉटरी का धंधा चल रहा है. सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस को देख सभी मौके से फरार हो गए. हालांकि तीन लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए. जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।
Advertisements