जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत कालू बागान में शुक्रवार रात फायरिंग की घटना को लेकर पुलिस अधिकारी क्षेत्र में कैंप कर रहे थे. इसी बीच देर रात सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह दुर्गा पूजा मैदान के पास कार सवारों ने हवाई फायरिंग कर दी और मौके से भाग निकले. गोली की आवाज सुनकर लोग घर से बाहर निकल आए. घटना की सूचना स्थानीय एक व्यक्ति ने सीतारामडेरा थाना की पुलिस दी गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों ने बताया कि कार सवारों ने दुर्गा मंडप के सामने फायरिंग कर दी. मामले की जांच थाना की पुलिस करती रही. घटनास्थल से एक खोखा पुलिस ने बरामद किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. आस पास के सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है।
Advertisements