जमशेदपुर : बाबाधाम (देवघर) जल चढ़ाने जा रहे आदित्यपुर हरिओमनगर निवासी रमेश आगीवाल (55 वर्ष) की कटोरिया- देवघर कांवरिया पथ पर कोल्हुआ गांव स्थित चाय-नाश्ता की दुकान पर करंट लगने से मौत हो गयी. घटना गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे की बतायी जा रही है. उनके साथ चल रहे चचेरे भाई मनोज आगीवाल ने बताया कि सोमवार को आदित्यपुर से वे अपने चाचा और पांच लोगों के साथ सुल्तानगंज के लिए निकले थे. वहां से मंगलवार को गंगाजल लेकर निकले थे. मनोज ने बताया कि गुरुवार को इनारावरण के पहले एक होटल में विश्राम करने रुके वहां चौकी लगी थी।
उनके भाई रमेश को काफी गर्मी लग रही थी, इसलिए वे होटल में लगे स्टैंड फैन को अपनी ओर घुमाने लगे. फैन में करंट आ रहा था. बिजली के झटके से वे वहीं मूर्छित हो गये. उन्हें कटोरिया रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसडी मंडल ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि रमेश आगीवाल की टेल्को में ग्रोसरी शॉप है. उनके दो पुत्र हैं, जिसमें से बड़ा बेंगलुरु में नौकरी करता है. छोटा एमबीए की पढ़ाई कर रहा है।
Advertisements
Advertisements