लोकतंत्र सवेरा डेस्क : पूर्वी सिंहभूम जिला के पटमदा प्रखंड अंतर्गत सांसद आदर्श गांव बंगुड़दा के राशन डीलर द्वारा कार्डधारी लाभुकों को समय पर राशन सामग्री नही बांटने और पिछले जनवरी माह से गेंहू नही देने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा किया गया है. बताया जाता है कि बंगुड़दा पंचायत में एक मात्र राशन डीलर हरिओम महिला समुंह है. पूर्व मे यहां तीन डीलर हुआ करते थे. जिसे बंद कर एक ही डीलर को पूरा पंचायत दे दिया गया है।
गांव के ग्रामीण रविवार को डीलर के पास राशन सामग्री लेने आए थे जिन्हे डीलर द्वारा मार्च माह 2024 का सिर्फ चार किलो चावल के हिसाब से प्रति यूनिट दिया जा रहा था और गेंहू नही आने की बात कहकर जनवरी माह से सिर्फ चार किलो चावल ही दिया जा रहा है. जबकि राशन कार्ड में डीलर के आदमी द्वारा अप्रैल अथवा मई माह का भी उल्लेख कर दिया जा रहा था. ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो डीलर अपने घर का दरबाजा बंद कर खत्म हो जाने की बात कहकर राशन बांटना बंद कर दिया।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

