जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के मोहन कॉम्प्लेक्स में बीते शुक्रवार को हुई मारपीट की घटना के मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। यह मामला एक दुकान के कब्जे को लेकर हुए विवाद के बाद सामने आया, जिसमें दो पक्षों के बीच जमकर कहासुनी और मारपीट हुई थी. शिकायतकर्ता सुखविंदर सिंह सोनी की लिखित शिकायत के आधार पर राजा भाटिया, रोमी भाटिया, करण भाटिया, अर्जुन भाटिया, रीत्रि भाटिया और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उक्त लोगों ने तलवार, हॉकी स्टिक और बेसबॉल बैट जैसे घातक हथियारों से न सिर्फ धमकाया बल्कि मारपीट भी की। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया था, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
https://www.facebook.com/share/v/1DxNSh4eCK/
