जमशेदपुर : बोड़ाम उप डाकघर के उप डाकपाल का एक वीडियो मंगलवार को विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपों में काफी वायरल हो रहा है। जिसमें यह देखा जा रहा है कि उप डाकपाल शराब के नशे में सिर्फ एक बरमुंडा पहनकर कुर्सी में बैठे हुए हैं और कार्यालय में आने वाले लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। इस दौरान हो रहे हंगामे के कारण कार्यालय में मौजूद अन्य कर्मियों को भी काम करने में दिक्कत हो रही है।
देखें VIDEO
https://www.facebook.com/share/v/xDh5uMmPgAPXWQ4F/?mibextid=qi2Omg
इस संबंध में जेएलकेएम के नेता देवव्रत महतो ने बताया कि यह उप डाकपाल अक्सर इस तरह की हरकत करते हैं जिससे लोग त्रस्त हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा एक ज्ञापन तैयार किया गया है जो वरिष्ठ डाक अधीक्षक (एसएसपी) को सौंपा जाएगा।
उन्होंने बताया कि बोड़ाम के उप डाकपाल राजकुमार भगत जब से यहां योगदान दिया है तब से सभी लोगों का पोस्ट ऑफिस जाना मुश्किल हो गया है। वह हमेशा ऑफिस में शराब पीकर बैठते हैं और लोगों से दुर्व्यवहार करते हैं। वह नशे की हालत में होने की वजह से कोई काम करने की स्थिति में भी नहीं होते हैं। कभी- कभी ऑफिस टाइम में भी वह गायब रहते हैं और बैठते भी हैं तो ब्लूटूथ स्पीकर लेकर। तेज आवाज होने के कारण कार्यालय के कामों में बुरा असर पड़ता है। दूर दराज के गांवों से आने वाले लोग बैरंग ही लौट जाते हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा एसएसपी से उनका तबादला करते हुए दूसरा योग्य उप डाकपाल पदस्थापित करने की मांग की जाएगी।