जमशेदपुर : जमशेदपुर और आसपास लगातार हो रही बारिश के कारण स्वर्णरेखा नदी और खरकई नदी ऊफान पर है. खरकई नदी और स्वर्णरेखा नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी है. इसका जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से सारे निचले इलाके के लोगों को ऊपरी इलाके में शिफ्ट कराया जा रहा है. पिछले 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. यहीं वजह है कि अब तक दोनों ही नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. खरकई नदी का खतरे का निशान 129.00 मीटर है जबकि अभी खरकई नदी 131.040 मीटर पर बह रहा है. जबकि स्वर्णरेखा नदी का खतरे का लेवल 121.50 मीटर है और अभी नदी लगभग 122 मीटर तक पहुंच चुका है।
https://www.facebook.com/share/v/qgdHd3TXhweVrbai/?mibextid=qi2Omg
Advertisements