जमशेदपुर : टेल्को थाना अंतर्गत टेल्को कॉलोनी में फिर एक बार चोरों ने बंद घर का ताला खोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। टेल्को कॉलोनी रोड नंबर 20 स्थित क्वार्टर नंबर K2/8 पिछवाड़े गेट का ताला कुंडी उखाड़ कर चोरों ने दो अलमारियों को तोड़कर उसमें रखे ₹40000 नकदी और लाखों के गहने लेकर चंपत हो गए। इसके अलावा चोरों ने एटीएम कार्ड आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस आदि को भी निशाना बनाया है। इस संदर्भ में पीड़ित के द्वारा देर रात ही टेल्को थाना को सूचित किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित राजीव कुमार दास के मुताबिक बे बी शिफ्ट ड्यूटी पर गए थे। रात में जब आए तो देखा कि घर का ताला खुला हुआ है। उनके मुताबिक उनकी वाइफ अपनी बहन के यहां कल ही रांची धुर्वा गई है। बेटी भुवनेश्वर में पढ़ती है। फिलहाल तक विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है कि कितना का सामान गया है वाइफ के आने के बाद और उन्होंने अभी तक पुलिसिया जांच के चलते अपने सामानों को नहीं छुआ है ताकि जांच प्रभावित न हो। संपूर्ण आकलन के बाद ही चोरी कितनी की हुई है बताया जा सकता है। दिनदहाड़े चोरी की घटना से स्थानीय लोगों में फिर से एक बार दहशत का माहौल कायम हो गया है। पुलिस पेट्रोलिंग पर सवाल उठ रहा है।
