जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र स्थित नरगा डैम में रविवार शाम करीब 4 बजे नहाने के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान गौरव सिंह (21) और अभिषेक कुमार (19) के रूप में हुई है। दोनों युवक उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के कासगंज मोहल्ला चौक के निवासी थे और जमशेदपुर के माचाबेड़ा में बांस का घर बनाने का कार्य करते थे। वे गोविंदपुर में किराए पर रह रहे थे।
घटना के समय चार दोस्त नरगा डैम पर पहुंचे थे, जिनमें से केवल गौरव और अभिषेक ही डैम में नहाने उतरे थे। नहाने के दौरान गौरव अचानक पानी में डूबने लगा। उसे बचाने के प्रयास में अभिषेक भी डूब गया। दोनों दोस्तों ने तुरंत घरवालों और पुलिस को सूचना दी, लेकिन रात होने की वजह से शवों की तलाश नहीं हो सकी।
सोमवार सुबह करीब 7 बजे युवकों के शव डैम में तैरते हुए दिखे, जिसके बाद गोताखोरों की मदद से पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और एमजीएम अस्पताल लाया गया। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे, जिन्हें गांव ले जाया जाएगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।