जमशेदपुर : जमशेदपुर स्थित रिफ्यूजी पंजाबी कालोनी की रहने वाली कोमल कुमारी द्वारा वरीय आरक्षी अधीक्षक जमशेदपुर को एक लिखीत शिकायत दिया गया. जिसमें कहा गया कि है कि उनकी शादी विगत 29.12.2021 को जमशेदपुर के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति विनोद चौधरी के पुत्र गौरव चौधरी से सभी पारिवारिक सदस्यों के सहमति से कोर्ट के माध्यम से हुआ और उसके बाद सामाजिक तौर पर मंदिर में भी विवाह हुआ और सभी रस्में पुरी की गयीं।
कोमल का कहना है कि उसके बाद वो अपने ससुराल काशीडीह बगान एरिया अपने पति के साथ रहने लगी. किंतु उसे ससुराल में दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया. और मारपीट कर घर से निकाल दिया गया।
कोमल ने आगे कहा कि इस संबंध में मेरे द्वारा पति गौरव चौधरी, सास सुनीता चौधरी, ससुर विनोद चौधरी, ननद शिखा चौधरी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना एवं मारपीट करने के लिए मुकदमा किया गया है. जो न्यायालय में लंबित है।
महिला ने पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा कि मेरे पति ने मेरी स्कूटी जो कि मेरे नाम से रजिस्टर्ड है. उसे जबरदस्ती छीन कर अपने पास रख लिया है. इस संबंध में एएसपी सुमित अग्रवाल से मिल कर उन्हें अपनी समस्या बतायी और उनके बताये अनुसार साकची थाना में 03.12.2023 को एक आवेदन भी दिया गया. परंतु आज लगभग एक महीने से भी उपर हो गया है। इस पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई और मेरी गाड़ी जो कि मेरे नाम से है. मुझे नहीं मिल पाई है. कोमल ने पुलिस प्रशासन से अपनी स्कूटी वापस दिलाने के लिए आग्रह करते हुए कहा कि मेरे ससुराल वालों ने मेरी स्कूटी को जबरन अपने पास रखा है. जिसपर उनका कोई अधिकार नहीं है।
Advertisements