पटमदा : पिछले कई माह से विचरण करते हुए दलमा को स्थायी ठिकाना बना चुका एक बाघ शनिवार को पटमदा थाना क्षेत्र की गोबरघुसी पंचायत अंतर्गत अपो के जंगल में पहुंच गया। सुबह करीब आठ बजे जंगल किनारे एक जलाशय में बाघ के देखे जाने पर ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शी अपो निवासी किरण सिंह व पराण सिंह ने बताया कि वे सुबह जंगल की ओर जा रहे थे कि सबरमकोचा के पास एक तालाब के किनारे खड़े बाघ को देखकर दोनों डर गए।
करीब एक किमी दूर कियाकोचा स्थित तालाब में भी उसी बाघ को दोनों ने दुबारा देखे जाने पर इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी गई। जंगल में बाघ निकलने की सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरफ फैल गई। ग्रामीणों ने बताया कि संभवतः अपना प्यास बुझाने के लिए ही तालाब के पास बाघ पहुंचा था। इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी गई है। लेकिन देर शाम तक कोई भी पदाधिकारी गांव नहीं पहुंचे थे। काफी दिनों के बाद जंगल में बाघ निकलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।