जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र में मनदीप सिंह की हत्या के बाद रविवार सुबह नौजवानों का समूह गोलमुरी थाना पहुंचा और अपना आक्रोश व्यक्त किया. उनका कहना था कि दो हत्यारों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक और हत्यारे को गिरफ्तार किया जाए. जब तक तीसरा हत्यारा गिरफ्तार नहीं किया जाता है. तब तक मनदीप सिंह के शव का पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे।
उसके बाद सिटी डीएसपी एवं नए थाना प्रभारी राजन एवं केंद्रीय कमेटी एवं समाज के अन्य लोगों के बीच बातचीत होने के बाद परिवार के लोग 11:30 बजे मनदीप सिंह के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए राजी हुए. उसके बाद उनके शव को नानक नगर निवास स्थान पर लाया गया, तो आसपास के सभी लोग इकट्ठे हो गए. परिवार का चित्कार सुनकर कोई ऐसा व्यक्ति वहां नहीं था, जिनकी आंखों में आंसू ना निकले हो।
मौके पर उपस्थित सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह टिनप्लेट गुरुद्वारा के प्रधान सुरजीत सिंह खुशीपुर, सेंट्रल स्त्री सभा की चेयरमैन कमलजीत कौर एवं कई अन्य समाज के लोगों ने परिवार को हिम्मत दी. इस मौके पर केंद्रीय कमेटी की ओर से उनके शव पर शॉल ओड़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
चूकि मनदीप सिंह रोजाना सीतारामडेरा गुरुद्वारा जाते थे तो उनके पिता के कहने पर उनके शव को सीतारामडेरा गुरुद्वारा ले जाया गया. जहां गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारी द्वारा उनके शव पर शाल उड़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. उसके बाद उनके शव को स्वर्णरेखा घाट मानगो ले जाया गया. जहां उनका अंतिम दाह संस्कार किया गया. उनके शव यात्रा में सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए।
इधर पुलिस ने हत्या मामले में अवतार सिंह और उसके पुत्र नवदीप सिंह को गिरफ्तार किया था. दोनों पिता पुत्र को रविवार को पुलिस ने कोर्ट प्रस्तुत किया. जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. वहीं मामले में अवतार सिंह का साला बलबीर सिंह अब तक फरार है जो बिरसानगर जोन नंबर 7 का निवासी है।