सरायकेला : भाजपा नेता बास्को बेसरा के बड़े पुत्र अग्नि बेसरा (25) की सोमवार देर रात रांची के कोकर इलाके में सड़क हादसे मौत हो गई है. अग्नि के साथ दो अन्य युवको के भी मौत होने की सूचना मिली है. घटना के बाद परिजनों में मातम. मिली जानकारी के अनुसार अग्नि बेसरा रांची एक्सआईएसएस जेवियर कॉलेज रांची में एमबीए की पढ़ाई कर रहा था. सोमवार देर रात एक शादी समारोह से शिरकत कर अपने दोस्तों के साथ गम्हरिया लौट रहा था इसी दौरान सड़क हादसे में तीनों दोस्तों की मौत हो गई मालूम हो कि 4 अगस्त 2023 को चांडिल के कांदरबेड़ा के पास सड़क हादसे में बास्को बेसरा के छोटे पुत्र अनमोल बेसरा एवं उसकी साथी अनन्या वर्मा की मौत हो गई थी।
Advertisements
