कई सालों से इस तरह के फर्जीवाड़े का मो. इलियास करता आ रहा है संचालन।
✓ इससे पहले भी हो चुका का छापामारी लेकिन फिर भी इस तरह के कार्य करने की कैसे हो जाती है हिम्मत ?
✓ न जाने इतने सालों में कितने अनगिनत लोगों को फर्जी डिग्री देकर कहां से कहां पहुंचा दिया होगा।
✓ सख्ती से जांच हो तो सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
✓ सबसे ज्यादा इसके पास क्लाइंट विदेश जाने वाले और गल्फ कंट्री में काम करने वाले हैं।
✓ इतने बड़े फर्जी रैकेट का क्या खुद मोहम्मद इलियास करता है संचालित या इसके पीछे कोई और भी है ? इसकी जांच अवश्य होनी चाहिए।
जमशेदपुर : नकली सर्टिफिकेट बनाए जाने की सूचना पर मानगो पुलिस ने बुधवार को धालभूम एसडीओ के नेतृत्व में एक छापामारी अभियान चलाया. पुलिस ने जवाहर नगर स्थित रोड नंबर 6 पर स्थित ओसाम रिसोर्सेस नामक दुकान में रेड मारी, जहां से कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए. पुलिस ने मौके से एक कंप्यूटर भी जब्त किया और इसके संचालक से पूछताछ की जा रही है।
पहले भी हो चुकी है छापामारी…..
जिला प्रशासन को लगातार सूचना मिल रही थी कि उक्त दुकान में नकली सर्टिफिकेट बनाए जा रहे है, जिनका इस्तेमाल विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर किया जा रहा है. इस शिकायत की सत्यता की पुष्टि के बाद एसडीओ शताब्दी मजूमदार के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई।
पुलिस अब आगे की जांच कर रही है और यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि यह नेटवर्क कितने बड़े पैमाने पर काम कर रहा था. यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना सामने आई हो. इससे पहले भी मानगो के आजादनगर में पूर्व एसडीओ पारुल सिंह ने एक व्यक्ति के घर में छापामारी कर नकली सर्टिफिकेट बनाने का भंडाफोड़ किया था।