जमशेदपुर : झारखंड के जमशेदपुर के गोलमुरी के युवक मुजाहिद हुसैन की सऊदी अरब में मौत हो गई है। वह वहां एक कंपनी में नौकरी करता था। मृतक के पिता आबिद हुसैन ने जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय से बेटे का शव मंगाने की गुहार लगाई है।
.@DrSJaishankar @MOS_MEA the person died at Saudi. The family wants to bring the dead body at jamshedpur . The needful May b done. pic.twitter.com/tjw2MYxTXP
— Saryu Roy (@roysaryu) June 6, 2020
इसके बाद सरयू ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में राय ने कहा है कि मृतक का परिवार काफी चिंतित और परेशान है। कृपया शव को सऊदी अरब से जल्द से जल्द लाने की व्यवस्था करें । मृतक का परिवार बजरंग नगर में कलगीधर स्कूल के पास रहता है।
Advertisements