◆ पर्यटन विकास के क्षेत्र में झारखंड का नहीं रखा गया ध्यान
जमशेदपुर : भारत की आर्थिक प्रगति सही रास्ते पर है। गरीब, महिलाओं, किसानों और युवाओं के लिए बजट संतुलित है। खेती की उत्पादकता बढ़ाने, फसलों के उत्पादन, भंडारण और विपणन की व्यवस्था करने, युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों की सुविधा बजट में देखने को मिली है। बजट में रोजगार के अनेकों अवसर देखने को मिले है। MSME के लिए क्रेडिट गारंटी स्कीम का एलान किया गया है। पीपीपी मोड में औद्योगिक श्रमिकों के लिए किराये के आवास की सुविधा प्रदान की भी घोषणा हुई है।बजट में नवाचार, अनुसंधान और विकास को मजबूती मिलेगी।
केंद्रीय बजट 2024-25 में मुद्रा लोन की सीमा को ₹10 लाख से बढ़ा कर ₹20 लाख किया जाना ऐतिहासिक निर्णय है। इसके माध्यम से देश के गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु/सूक्ष्म उद्यम और अधिक सशक्त होंगे। निश्चित तौर पर इन क्षेत्रों के मजबूत होने से देश की आर्थिकी सशक्त होगी।