जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत शीतला मंदिर के समीप एक सांढ ने अहले सुबह दो लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा दूसरे व्यक्ति को गंभीर हालत में एमजीएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. सांढ के आतंक को देखते हुए प्रशासन के द्वारा उस इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया है. प्रशासन के द्वारा किसी तरह सांढ पर काबू पाने का हर तरह प्रयास किया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक सांढ पर घटनास्थल में लोगों का भरी जमावड़ा लगा हुआ है।
Advertisements