चाणक्य शाह की कलम से : BPSC 68th Result 2024 OUT : बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 68 वीं अंतिम परिणाम 2023 जारी कर दिया है परीक्षा में मूलतः बक्सर बिहार की रहने वाली व वर्तमान में जादूगोड़ा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत निक्की कुमारी ने 130 वां स्थान हासिल किया है. उनका चयन लेबर इनफोर्समेंट ऑफिसर के पद पर हुआ है. निक्की की कहानी बड़ी ही दर्द भरी है. सन 2000 में पिता की मृत्यु के बाद निक्की के सर पर से पिता का साया उठ गया था. लेकिन निक्की ने हिम्मत नही हारा और अपने माताजी अंजू देवी के साथ रहकर अपनी पढ़ाई जारी रखी. निक्की कुमारी ने एईसीएस जादूगोड़ा से मैट्रिक की परीक्षा पास की और फिर 2008 में निक्की कुमारी ने डॉक्टर नरेश सर के देखरेख में इंग्लिश ऑनर्स से रांची यूनिवर्सिटी टॉपर रही।
निक्की कुमारी चारों बहनों में सबसे बड़ी है. निक्की कुमारी ने बातचीत के दौरान बताया कि हिम्मत और हौसला रखने वालों की कभी हार नही होती. एक दिन इनको मुकाम जरूर मिलता है. निक्की की शादी 2011 में शिवम कुमार से हुई. जो अभी अमलगम स्टील एंड पावर लिमिटेड कांड्रा में डेप्युटी मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. निक्की कुमारी को एक 10 साल का बेटा भी है. एईसीएस जादूगोड़ा में क्लास 5 का छात्र है. निक्की कुमारी कहती है मुझे अपने पति साथ भरपूर साथ मिलता है. जहां कही भी मुझे परेशानी होती हैं. मेरे पति मेरे लिए दीवार बनकर खड़े रहते है।
Advertisements