जमशेदपुर : कैंसर एक जानलेवा बीमारी है। लोगों के जागरूक होने से इस बीमारी से बचा जा सकता है। डॉ पी महादेव ने कहा कि सबसे ज्यादा केस तंबाकू का सेवन करने वाले व्यक्तियों में देखा गया है। यदि स्कूल से ही बच्चों को सावधान किया जाये तो इससे काफी हद तक निजात मिल सकती है। डॉ महादेव ने बताया कि जमशेदपुर स्थित अपोलो के सुरिया मेडिकल में कैंसर रोगियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त इलाज की सुविधा उपलब्ध है। ज्यादा परेशानी होने पर चेन्नई अपोलो से भी सहायता दी जायेगी। उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी
बीमारियों से बचने के लिए लोगों को फास्ट फूड और जंक फूड से बचना चाहिए। अधिकतर कैंसर उन लोगों में अधिक पाया जा रहा है, जो तंबाकू के साथ अल्कोहल का अधिक सेवन करते हैं। पहले कैंसर के नाम से ही मरीज के साथ उनके परिजनों में एक अलग सा डर पैदा होता था, लेकिन अब थर्ड स्टेज में भी कैंसर से आप निजात पा सकते है। मोटापा के कारण भी कैंसर का लक्षण आज कल लोगों में पाया जा रहा है। इसके लिए लोगों को जागरूक करें और कैंसर जैसे बीमारी का इलाज अब कम पैसों में भी संभव हो पाया है। ये बातें चेन्नई से आये डॉ पी महादेव ने कहीं।