जमशेदपुर : बिष्टुपुर पोस्टऑफिस के पास मंगलवार की रात कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गयी. कार महिला चला रही थी. कार में तीन महिलाएं थी. हादसा के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने काफी मशक्कत के बाद कार में फंसी महिलाओं को बाहर निकाला. हालांकि ज्यादा किसी को चोट नहीं लगी. कार से निकलने के बाद दूसरे वाहन से भी घर चली गयी. हादसा की जानकारी मिलने पर कार मालिक बिरसानगर निवासी मनीष पांडेय बिष्टुपुर थाना पहुंचे. मनीष पांडेय के अनुसार कार बहन चला रही थी. रोड में डिवाइडर उसे ठीक से दिखाई नहीं दिया. जिसके कारण कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गयी।
Advertisements
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)