जमशेदपुर : मानगो पोस्ट ऑफिस रोड से नजरिया स्कूल होते हुए गुरुद्वारा रोड को जोड़ने वाली सड़क, जिसका निर्माण माननीय पूर्व मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के द्वारा कराया गया था, के शिलापट्ट को अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिए जाने का मामला सामने आया है। उक्त सड़क का उद्घाटन स्वयं पूर्व मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के कर-कमलों से किया गया था। शिलापट्ट पर पूर्व मंत्री का नाम एवं योजना का विवरण अंकित था, जिसे नजरिया स्कूल की दीवार पर लगाया गया था।

















































शिलापट्ट को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना को सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का गंभीर मामला बताते हुए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध दर्ज कराया। इसी क्रम में आज मानगो नगर निगम अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश सिंह गुड्डु के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मानगो थाना पहुंचा और अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।
थाना पहुंचने वालों में मुख्य रूप से बलजीत सिंह, बलदेव सिंह, बंटी गिरी, कल्लू सिंह, अनिल सिंह, नौसाद, जयदेव शर्मा, जोगिंदर, शिशु गोप, गोपाल यादव, बमबम पांडेय, मंडल अध्यक्ष मानगो राकेश दास, सरफराज खान, सन्नी औरंग सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि शिलापट्ट तोड़ना न केवल सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना है, बल्कि जनहित के कार्यों का अपमान भी है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। मानगो थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिकायत दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही है।





