जमशेदपुर : देश के महान स्वतंत्रता सेनानी आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी के जयंती के अवसर पर चाय पे चर्चा ग्रुप के द्वारा गोलमुरी में माल्यार्पण कर जयंती मनाई गई. इस दौरान नौशाद खान, अशोक कुमार सामंता, कुमार अभिषेक, उपेंद्र बनरा, विजय गोंड, गणेश बिहारी, प्रेम मुखी, निर्मल गोप, साकेत कुमार, कुमार आशुतोष, अनिकेत रॉय, नागेश राव, रवि भगत, राहुल यादव, मुमताज अली आदि उपस्थित थे।
Advertisements