जमशेदपुर : भारत के द्वितीय राष्ट्रपति महान शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती के उपलक्ष्य पर पूरे देश भर में शिक्षक दिवस मनाई जाती है। जिसके निमित(मंगलवार) को चाय पे चर्चा ग्रुप के द्वारा हिन्दुस्तान मित्र मंडल मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुमार संदेश सहित अन्य शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
इस विद्यालय में जब से कुमार संदेश ने प्रधानाध्यापक का पद संभाला है तब से उन्होंने अपने निजी खर्चों से विद्यालय में कई विकास के कार्य लगातार कर रहे हैं। तथा बच्चों को सही रूप से शिक्षा प्रदान करने के लिए उन्होंने इस दिशा में कई मजबूत कदम उठाए हैं। उन्होंने अपने निजी खर्चों से दो टीचरों को भी नियुक्त कर रखा है ताकि स्कूली बच्चों को पढ़ाई करने में सहयाता मिल सके साथ ही बच्चों के लिए स्मार्ट क्लासेस भी खोली गई है तथा स्कूल के छात्र – छात्राओं को खेल की दिशा में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न तरह के खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है।
साथ ही स्कूल में बालक एवं बालिकाओं के लिए अलग से शौचालय बनाया गया है एवं पूरे स्कूल में वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई है इसी तरह से कई अच्छे कार्य स्कूल के प्रगति के लिए किए गए हैं जो कि सरकारी स्कूल को एक मॉडल स्कूल के रूप में विकसित कर रही है इस सम्मान समारोह में कुमार अभिषेक, नौशाद खान, विजय गोंड, नितेश कुमार, दीपक मुखर्जी, पंकज शर्मा, कुमार आशुतोष, कल्लू शुक्ला, निर्मल गोप, अनिकेत रॉय, राहुल यादव, रवि भगत, प्रेम मुखी आदि उपस्थित थे।