जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति क्षेत्रअंतर्गत चैती छठ के मध्य नजर विभिन्न छठ घाट जिसमे स्वर्णरेखा घाट , पांडे घाट , दोमुहानी घाट, नया पुल घाट, सती घाट, सबस्टेशन घाट, बेली बोधनवाला घाट के साथ-साथ जेमको मनिफिट तालाब की सफाई करवाई गई जिससे छठ व्रतियों को साफ एवं स्वच्छ माहौल में छठ के अरघ्य देने में कोई कठिनाई नहीं हो उक्त सफाई कार्य नगर प्रबंधक क्रिस्टीना कश्यप के नेतृत्व में 12 सुपरवाइजर के मदद से विभिन्न नदियों के घाट की सफाई कार्य कराया जा रहा है।
Advertisements