जमशेदपुर : सूर्य उपासना व लोक आस्था का महापर्व चैती छठ खरना के साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया है. आज गुरुवार को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य व शुक्रवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही समाप्त हो जाएगा. आज गुरुवार को व्रती अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देगी तथा 4 अप्रैल शुक्रवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ ही आस्था का महापर्व छठ का समापन होगा. छठ पर्व के मद्देनजर सभी छठ घाटों की साफ-सफाई जिला प्रशासन द्वारा कराई गई है. साथ ही यह भी ख्याल रखा जा रहा है कि किसी भी छठ व्रतधारी को किसी प्रकार की परेशानी न हो. इसके लिए पुलिस प्रशासन पुरी तरह से मुस्तैद है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.