जमशेदपुर : चकुलिया थाना की पुलिस ने एक बाइक चोर गैंग का उद्भेदन कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किया गया तरुण पॉल चकुलिया के साप कांटाबनी गांव का और राम रतन महतो बोड़ाशोली का रहने वाला है. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की तीन मोटर सायकिलें बरामद की है. इनमें हीरो स्पेलेंडर जेएच 05 बीबी-3034, पल्सर बाइक जेएच05डीएल-4956 और होंडा एसपी जेएच05सीआर-6480 शामिल हैं. बताते चलें कि गुरुवार को चकुलिया पुलिस ने बाइक चोरी के सम्बंध में एक मामला दर्ज करने के बाद उसका अनुसंधान शुरु किया. इस बीच गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन बाइकें बरामद की थी. पुलिस ने गिरफ्तार किये गये दोनों लोगों को आज कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है।
Advertisements