चांडिल। दीनबंधु पांडा : सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल प्रखंड के चांडिल में नववर्ष 2026 के अवसर पर कड़ाके की ठंड को देखते हुए कालिंदी समाज के अध्यक्ष कृष्णा कालिंदी के नेतृत्व में सामाजिक सरोकार का एक सराहनीय कार्य किया गया। बुधवार को चांडिल स्थित हरिजन बस्ती (अपिन मास्टर टोला) में गरीब, असहाय और विधवा महिलाओं के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में ठंड से जूझ रहे जरूरतमंद परिवारों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कंबल वितरित किए गए। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं मौजूद रहीं, जिन्होंने इस पहल के लिए आयोजकों के प्रति आभार जताया।
कंबल वितरण के दौरान कालिंदी समाज के अध्यक्ष श्री कृष्णा कालिंदी ने कहा कि, “हम इन लोगों को कंबल वितरित कर रहे हैं ताकि वे सर्दियों के मौसम में गर्मी और आराम महसूस कर सकें। हमारा उद्देश्य है कि हम इनके जीवन में थोड़ी सी खुशी और गर्माहट ला सकें और यह एहसास दिला सकें कि वे अकेले नहीं हैं। हमारा साथ और समर्थन इनके लिए हमेशा रहेगा।”
उन्होंने समाज के सक्षम लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी को ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों में आगे आकर भाग लेना चाहिए। “आइए, हम सभी मिलकर एक-दूसरे के साथ खड़े हों और जरूरतमंदों की मदद करें,” उन्होंने कहा।
नव वर्ष के मौके पर किए गए इस सेवा कार्य की स्थानीय स्तर पर सराहना की जा रही है। कंबल पाकर गरीब और असहाय महिलाओं के चेहरे पर राहत और खुशी साफ देखी गई।
