जमशेदपुर : लोक आस्था के महापर्व छठ काफी नजदीक है. उधर छठ पर्व को लेकर झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने छठ घाट का निरीक्षण किया. सोनारी के दोमुहनी संगम घाट से निरीक्षण करते हुए शहर के तमाम छठ घाट का स्वास्थ्य मंत्री ने निरीक्षण किया. वही जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया मानगों नगर निगम और जुगसाई नगर परिषद को मंत्री ने कई निर्देश दिए।
छठ घाट के साफ-सफाई के साथ सभी घाटों पर 8 बाई 10 का जगह चिन्हित कर सभी छठ व्रत करने वाले लोग को देने का आदेश दिया. मंत्री ने साफ तौर पर अधिकारियों को यह निर्देश दिया की लोकआस्था के महापर्व में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो इसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन खुद-ब-खुद 8 बाई 10 का जगह हर छठ व्रतधारी को दे।
वही छठ घाट पर एनडीआरएफ की टीम गोताखोर और विशेष पुलिस बल को तैनात किया जाएगा. वही डेंजर जोन वाले घाटों पर बेरिकेटिंग की जाएगी और मंत्री के आदेश अनुसार सभी घाटों की साफ सफाई शुरू हो गई है. आने-जाने में छठ व्रतधारियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा।
CHAATH-PUJA-EXSULISIVE : मंत्री बन्ना गुप्ता ने कई छठ घाटों का किया दौरा… साफ सफाई के लिए संबंधित अधकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश….देखें VIDEO