जमशेदपुर : बोडाम प्रखंड में आजसू पार्टी का एकदिवसीय हल्ला बोल कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने कहा की वर्तमान सरकार भ्रष्टाचार मे डूबी हुई है एक तरफ युआ भटक रहे है तों सरकारी दफ्तर मे ताला लटक रहे है तों मंत्री विधायक मलाई घटक रहे है, रोजगार के अवसर नहीं बेरोजगार सड़क पर उतर रहे है स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था चरमराई हुई है, और इन सारे विषयो के इतर राज्य के मंत्री विधायक विकास का पैमाना अखबारो की सुर्खिया बटोरने मे मशगुल है।
आदिवसी मुलवासी के विचारो के साथ खिलवाड कर सत्ताधारी दल अपने मूल विषयो से हटकर राज्य की खनीज सम्पदा की लूट रहे है बिजली व्यबस्था चरमरा गई है अंचल और प्रखंड कार्यलय बिचौलिया का कार्य कर रहा है राज्य मे सरकार बदल रही है लेकिन हालात नहीं बदल रहे है आजसू पार्टी इन सारे विषयो को लेकर जनता के बिच मे जायेगी और इनका पोल खोलने का कार्य करेगी कार्यक्रम मे मुख्य रूप से आदित्य महतो, बनबिहारी महतो, अमल महतो, मृतुंजय सिंह, छूटूलाल सिंह, श्याम कृष्ण महतो, रमानाथ महतो, संजय सिंह, निरंजन महतो, रेणुका महतो, सुभद्रा महतो, संगीता कुमारी, रेखा महतो, लक्खी महतो आदि उपस्थित थे।
Advertisements