जमशेदपुर : शहर के युवा कलाकार कुशाग्र गौतम का चौथा गाना आज यूट्यूब पर लॉन्च हुआ। कैबिनेट मंत्री श्री अर्जुन मुंडा एवं डॉ मीरा मुंडा ने इसे लॉन्च किया और पोस्टर का अनावरण किया। मौके पर विधायक शिवशंकर उराँव, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, सिंगर कुशाग्र गौतम, बीजेपी के जिला मंत्री जितेंद्र राय,शिखा रॉयचौधरी, कंपोजर आकाश डे, सौरव सिंह, वीडियोग्राफर और पूरी टेक्निकल टीम मौजूद रही। इससे पहले कुशाग्र के 3 गाने रिलीज हो चुके हैं जो यूट्यूब और जियो सावन पर उपलब्ध हैं। सिंगिंग के प्रति काफी रुझान रखते हैं कुशाग्र। आगे चल कर म्यूजिक की पढ़ाई करने और म्यूजिक को ही अपना भविष्य चुनने का इरादा रखते हैं कुशाग्र।
Advertisements