चक्रधरपुर : मॉर्निंग वॉक पर निकले वरिष्ठ पत्रकार सुदाम प्रधान व खैरा गांव निवासी काशी साहू को अज्ञात वाहन सीधा टक्कर मारकर फरार हो गया। घटना के बाद काशी साहू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल सुदाम प्रधान को राजकीय अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह 5 बजे वरिष्ठ पत्रकार सुदाम प्रधान, प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित खैरा गांव निवासी काशी साहू मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने दोनों को कुचल कर फरार हो गया। घटना की खबर चक्रधरपुर में आग की तरह फैला और खेरा गांव और सुदाम प्रधान के सहयोगियों अनुमंडल अस्पताल पहुंचे। लेकिन प्रशासन के रवैये को देखते हुए मृतक के परिजनों ने अनुमंडल अस्पताल के सामने ही एनएच-75 ई रांची से चाईबासा सड़क को जाम कर दिया। घटना की खबर मिलते ही चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव, पूर्व विधायक शशि भूषण सामद, आजसू नेता रामलाल मुंडा, गिरिराज सेना प्रमुख कमल देवगिरि सहित विभिन्न राजनीतिक दल के लोग, समाजसेवी व पत्रकार अनुमंडल अस्पताल पहुंचे।
वाहन चालक की गिरफ्तारी व उचित मुआवजे की मांग को लेकर पीड़ित परिवार ने किया सड़क जाम
वरिष्ठ पत्रकार सुदाम प्रधान और खैरा गांव निवासी काशी साहू की मौत के मामले को लेकर आक्रोशित लोगों ने वाहन चालक की गिरफ्तारी और उचित मुआवजे की मांग को लेकर एन एच 75 ई को सुबह 8.30 बजे जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही पोड़ाहाट कार्यपालक दंडाधिकारी ललन कुमार, चक्रधरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, चक्रधरपुर थाना में नए पदस्थापित प्रवीण कुमार घटनास्थल पहुंचकर सड़क जाम कर रहे लोगों से वार्ता किए समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम ही है। दोनों पीड़ित परिवार का कहना है कि कमाने खिलाने वाले दोनों व्यक्ति की मौत हो गई है। इसलिए सरकार सरकारी नौकरी और उचित मुआवजा दे।