जमशेदपुर : महाप्रभु “श्री जगन्नाथ का रथ यात्रा” की मद्देनजर उत्कल एसोसिएशन के आसपास का क्षेत्र को “स्वच्छता अभियान” के तहत एसोसिएशन की सामने वाली सड़क एवं राजेंद्र विद्यालय के आसपास का क्षेत्र को साफ सफाई एसोसिएशन के सदस्य द्वारा किया गया।
इस स्वच्छता अभियान का नेतृत्व उत्कल एसोसिएशन के महासचिव तरुण कुमार महंती के नेतृत्व में उपस्थित सदस्य विभूति भूषण महंती, पवित्र मोहन जेना, बादल भुईयां, सैमेद्र कुमार भुईयां, अशोक कुमार सामंत, प्रमोद कुमार साहू, सरोज गौड़, कुर्तीबास बेहरा, आदि लोगों के द्वारा क्षेत्र का साफ सफाई की गई।
Advertisements