जमशेदपुर : टाटा स्टील फील्ड मेंटेनेंस इलेक्ट्रिकल के कमेटी मेंबर श्याम सुंदर गोप अपने जन्मदिन बार्मामाइंस हिंद आश्रम मे कुष्ठ रोगियों के साथ केक काट कर मनाया. उनके साथ समय बिताए तथा उनके लिए दोपहर की भोजन की व्यवस्था की. इस पुनीत कार्य के लिए टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह, विभागीय चीफ मनोज कुमार झा, टाटा वर्कर्स यूनियन कोषाध्या हरिशंकर सिंह, वाइस प्रेसिडेंट शत्रुघ्न कुमार रॉय, विभागीय हेड अभ्रनिल घोष, बिपलब दत्ता, विभागीय कमेटी मेंबर अरुण कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह विभागीय अधिकारी मनोज कुमार साहू, जयमाला बिस्वास, रोशन कुमार तथा विभागीय सहकर्मी उपस्थित थे। पूरे कार्यक्रम का संचालन निमाई मंडल ने किया।
Advertisements