झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक और आदिवासी समाज के पुरोधा दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के निधन पर कांग्रेस पार्टी के टेल्को कॉलोनी मण्डल अध्यक्ष देबाशीष घोष ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि:
“शिबू सोरेन जी का निधन झारखंड की राजनीति और आदिवासी समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने आजीवन गरीब, शोषित, वंचित और आदिवासियों के हक़ के लिए संघर्ष किया। वे न केवल एक राजनेता, बल्कि एक आंदोलनकारी और जननायक थे। उनका सादा जीवन, संघर्षशील व्यक्तित्व और सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणा है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।”
देबाशीष घोष ने कहा कि दिशोम गुरु की विचारधारा को आत्मसात कर उनके अधूरे कार्यों को पूरा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
