जमशेदपुर : सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र में इन दिनों थाना की मदद से गौ तस्करी की जा रही है. इसका खुलासा खुद बीते दिनों पकड़ाए गौ तस्कर ने किया है. बीते दिनों कपाली के हासाडूंगरी में स्थानीय लोगों ने गौवंश से लदे एक वाहन संख्या JH01 AU 5761 को पकड़ा. हालांकि, इस दौरान दो तस्कर फरार हो गए जबकि एक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. लोगों ने तस्कर से पूछताछ की. लोगों ने तस्कर का एक वीडियो बना लिया जो वायरल हो रहा है. तस्कर ने बताया कि वह कपाली के ही पुड़ीसिल्ली से कपाली के गौसनगर जा रहा था।
उसके वाहन में पांच गौवंश लदे है. तस्कर ने बताया कि वह थाना के धीरू सर (कपाली थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात) के कहने पर गाड़ी चलाता है. इसके लिया वह थाने में हर माह पैसे भी देता है. आज तीन लोग गौवंश लेकर जा रहे थे तभी लोगों ने उन्हें पकड़ लिया इस दौरान दो लोग फरार हो गए. स्थानीय लोग जब तक उसे पुलिस के पास लेकर जाते तब तक वह वाहन लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि थाना की मिलीभगत से गौ तस्करी हो रही है. जबकि पुलिस ही स्थानीय कसाइयों को परेशान कर थाने ले जाती है और उनसे पैसे वसूलती है. LOKTANTRA SAVERA NEWS इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.