मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक व भाजपा नेता कुणाल सारंगी, आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, आजसू जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी, सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह, समाजसेवी शिव शंकर सिंह मौजूद रहे।
जमशेदपुर : मनीफिट स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में मनीफिट डीवीसी ग्राउंड पर 10 वे नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता का आज से शुभारंभ किया गया। मनीफिट स्पोर्ट्स क्लब के संस्थापक श्री रतन ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से लगातार 2 साल से इस प्रतियोगिता पर विराम से लग गया था। लेकिन फिर से 2 साल के हालात सुधरने के बाद डीवीसी मैदान पर 10 वे नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इस तरह का आयोजन आज के युवा पीढ़ी के लिए संजीवनी का काम करेगा : कुणाल सारंगी
खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कुणाल सारंगी ने कहा की आज जिस तरह से युवा नशा के दलदल में डूबते जा रहे हैं। उन युवाओं के लिए कहीं न कही इस तरह के खेल से सीखने को मिलेगा और मुझे आशा और विश्वास है कि ये उन युवाओं के लिए संजीवनी का काम करेगा। और युवा नशा के दलदल से बाहर निकल कर समाज और राज्य सहित पूरे देश का नाम रौशन करेगें।
समाज और लोगों को इस तरह के आयोजन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए : चिंटू सिंह
खिलाड़ियों और मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह ने कहा की इस तरह के खेल के आयोजन में समाज और लोगों को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. न जाने कल किसने देखा है और इन्ही किसी में कल कोई एमएस धोनी, ईशान किशन, सौरव तिवारी जैसे खिलाड़ी निखर कर सामने आ जाए और अपने झारखंड के साथ साथ देश का नाम रौशन कर अपनी झारखंड को एक अलग पहचान दिलाए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से रतन पलसानिया, रंजन सिंह, कमलेश जायसवाल, तरण सिंह, सुनील सिंह, लालू कुमार, लुडन कुमार, अजय सोनू टी, जसपाल सिंह, विवेक कुमार, सुभम सिंह आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा।