JAMSHEDPUR : भोजपुरी नव चेतना मंच द्वारा आयोजित भोजपुरिया क्रिकेट लीग सीजन 4 का आयोजन सीडब्लूसी केबुल ग्राउंड गोलमुरी में हुआ जिसके उद्घाटनकर्ता के रूप में झारखंड प्रदेश भाजपा प्रवक्ता कुणाल सारंगी भाजपा जिला उपाध्यक्ष बबुआ सिंह समाजसेवी शिव शंकर सिंह, समाज सेवी रत्नेश तिवारी मौजूद रहें।
टूर्नामेंट में पहले दिन तीन मैच हुआ पहला मैच कचड़ा इलेवन व जीबी इलेवन के बीच मैच खेला गया. जिसमें कचड़ा इलेवन ने जीबी इलेवन को 5 विकेट से हराया. दूसरा मैच कदमा वॉरियर्स व जेडीसी इलेवन के बीच खेला गया. जिसमे जेडीसी को हराकर कदमा वॉरियर्स ने अगले राउंड में अपना स्थान पक्का किया. दिन के तीसरा और आखिरी मैच सिटी स्पोर्टिंग और बी.बी स्पोर्टिग के बीच खेला गया जिसमे बीवी स्पोर्टिंग को हराकर सिटी स्पोर्टिंग ने अगले राउंड में प्रवेश किया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कुणाल शारंगी ने बैटिंग कर और मुख्य आयोजनकर्ता अप्पू तिवारी ने गेंदबाजी कर भोजपुरिया क्रिकेट लीग सीजन 4 की शुरुआत की।
उक्त अवसर पर उपस्थित श्री कुणाल ने कहा कि देश क्रिकेट में गौरवशाली इतिहास में झारखंड प्रदेश का नाम सदियों तक लिया जाएगा. क्योंकि इसी किसी मैदान से झारखंड के लाल महेंद्र सिंह धोनी, सौरभ तिवारी, वरुण एरोन जैसे प्रतिभा को निखारने को मौका मिला. उम्मीद करते है आप किसी खिलाड़ी में से भी प्रदेश ही नहीं पूरे देश का नाम रौशन करेंगे। साथ ही भोजपुरी नव चेतना मंच एक समाजिक संगठन जो सदैव ही शहर में समाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती है उसी के तहत खेलो इंडिया और फिट रहो इंडिया के मुहिम को आगे बढ़ाने में सहायक हो रहे है. इसके लिए पूरी टीम को बधाई और साधुवाद देता हूं।
इस आयोजन में मुख्य रूप से अप्पू तिवारी, जयप्रकाश सिंह, ऋषव सिंह, धीरज कुमार, लक्की सिंह, आशु, राजू सिंह, बादल कुमार, अजय बेहरा, चितरंजन सिंह, चाणक्य शाह, आशुतोष सिंह, राहुल प्रसाद, रौशन कुमार, विकास, शक्ति कुमार, सुमित कुमार, रोहित शर्मा समेत अन्य मौजूद थे।