जमशेदपुर : सौरभ तिवारी ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा की झारखंड ने मुझे काफी कुछ दिया है. अब झारखंड के लिए कुछ करने का समय है. और इसके लिए राजनीति बेस्ट प्लेटफॉर्म है. पर इसके लिए मैं क्रिकेट नहीं छोडूंगा. जब उनसे पूछा गया की आप राजनीति में आने की बात करते हैं, तो किस पार्टी को अपने ज्यादा करीब पाते हैं और क्यों ? तो उन्होंने कहा की अभी ऐसा कुछ सोचा नहीं है. लेकिन-जब आऊंगा, तो सोच समझ कर आऊंगा. जो झारखंड के लिए ज्यादा सोचता हो, उसे आगे ले जाने की बात करता हो, मैं उसी के साथ आऊंगा. दो-तीन पार्टियों से ऑफर मिले हैं. फिलहाल मैं जज कर रहा हूं कि कौन-सी पार्टी अच्छी है और जो मेरे लिए भी अच्छा है।
Advertisements
