Jamshedpur : जुगसलाई थाना क्षेत्र के छपरहिया मुहल्ला के रहने वाले रोहित कुमार तिवारी ने ओप्पो कंपनी की मोबाइल 18,750 रुपये का लिया था. एचडीएफसी बैंक से प्रतिमाह 3000 रुपये के हिसाब से इएमआइ देना तय हुआ था. खाते से इएमआइ नहीं कटने के कारण सोमवार को बारीडीह के जयप्रकाश राय ने फोन कर जुगसलाई कुंवर सिंह चौक पर बुलाया। जैसा की बताया जा रहा है कि रुपये लेने के बाद साथियों ने हमला किया। इएमआइ का 2625 रुपये ले लिया. जयप्रकाश के साथ 3-4 लड़के भी थे. रुपये लेने के बाद सभी ने रोहित पर हमला कर दिया. घटना का विरोध करने पर आलोक प्रसाद सिंह ने कहा कि वह गैंगस्टर अखिलेश सिंह का आदमी है. हम कुछ भी कर सकते हैं. मेरा कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. थाने में घटना के बाद रोहित ने इसकी लिखित शिकायत जुगसलाई थाने में की है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
CRIME : अखिलेश सिंह का आदमी बता जुगसलाई में किया हमला
Advertisements