जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने ही देवर के खिलाफ दुष्कर्म का प्रयास करने का एक मामला महिला थाने में दर्ज कराया है. घटना होली के समय की है. महिला ने मामले में कहा है कि होली के समय वह बीमार चल रही थी. इस बीच ही देवर आया था और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. विरोध करने पर उसने मारपीट की, लेकिन जब महिला ने हल्ला किया, तब परिवार के लोग पहुंच गये. इस बीच महिला ने जब घटना की शिकायत की तब उलटे में ससुरालवालों ने बहू को ही गलत बताकर उसे ही प्रताड़ित किया।
Advertisements