आदित्यपुर : सरायकेला जिला के आरआईटी थाना अंतर्गत काशीडीह रेलवे टनल के समीप सोमवार की सुबह तिलक महतो ( 45 ) नामक अधेड़ की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं सूचना मिलते ही आरआईटी थाना प्रभारी एवं गम्हरिया पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गयी हैं. मृतक चौका थाना के झाबरी का रहने वाला था. वह पिछले 1 साल से गम्हरिया।रेलवे स्टेशन के समीप नीमडीह बस्ती में अपनी बहन के यहां रहकर टाटा स्टील लांग प्रोड्क्ट का हाईवा चलाता था. इधर हत्या की सूचना पाकर एसपी आनंद प्रकाश भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल हत्या के कारणों का कोई पता नहीं चल सका है.
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
CRIME-BREAKING: आदित्यपुर आरआईटी थाना अंतर्गत 45 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या.. जांच में जुटी पुलिस
Advertisements