जमशेदपुर : सोनारी के खुन्टाडीह में दो गैंग के बदमाशों ने पुराने विवाद को लेकर देर रात फायरिंग कर दी. घटना में किसी को गोली नहीं लगी है लेकिन इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. गोली की आवाज सुनकर लोग भयभीत हो गए और अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था. पूरे मामले में खुन्टाडीह के ही रहने वाले करण गोराई और उसका बेटा सुमित गोराई का नाम सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि उसके साथ।और तीन लोग थे. इसमें से ही किसी ने सन्नी यादव पर फायरिंग की है. फायरिंग के मामले में बताया जा रहा है कि पहले से ही सन्नी का आरोपियों को साथ विवाद था।
Advertisements