जमशेदपुर : खड़ंगाझार सामुदायिक विकास मैदान के नज़दीक शिव पथ में ट्युशन जा रही नाबालिग बच्ची का अपहरण करने का प्रयास, युवक ने बच्ची के साथ अश्लील हरकत किया। आरोपी युवक को स्ट्रीट डॉग्स ने घेरा, मौके का लाभ लेकर आरोपी के चंगुल से छूटी बच्ची। घटना CCTV में कैद हुई है। आरोपी युवक की पहचान टेल्को के बारीनगर निवासी अज्जू के रूप में हुई है। बच्ची के पिताजी ने टेल्को थाना में दिया लिखित शिकायत। टेल्को थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस जाँच में जुट चुकी है। पुलिस मामले की कड़ाई से जांच कर रही है. जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।
Advertisements