जमशेदपुर : जमशेदपुर के आजादनगर थाना अंतर्गत मुर्दा मैदान में शनिवार शाम अपराधियों ने निर्माणाधीन भवन में काम कर रहे मो शाहिद पर फायरिंग कर दी. गोली शाहिद के सिर पर लगी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. इधर घटना के बाद सहकर्मियों ने उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है. शाहिद को टीएमएच रेफर करने को तैयारी चल रही है. सहकर्मियों ने बताया कि हसन को बिल्डिंग में वायरिंग का काम कर रहे थे. शाहिद बेसमेंट में एमसीबी गिराने गया था. इसी बाइक किसी ने उसे गोली मार दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Advertisements