जमशेदपुर : पोटका थाना क्षेत्र में हाता के समीप सुमोना फिलिंग स्टेशन के एचपी पेट्रोल पंप पर सोमवार सुबह करीब 7 बजे तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर 25 हजार रुपये लूट लिए. घटना उस वक्त हुई जब पेट्रोल पंप की दो महिला कर्मचारी दुलारी सरदार और रेखा रानी सरदार ड्यूटी पर तैनात थीं।
देखें VIDEO पेट्रोल पंप से कैसे दिनदहाड़े लूटकर भागे बदमाश.. बस एक क्लिक में देखें घटना का पूरा वीडियो
घटना के अनुसार, पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाश पेट्रोल पंप पर पहुंचे और 300 का पेट्रोल भरवाया. उन्होंने 500 का नोट दिया, जिस पर सेल्समैन ने 200 वापस किए. उसी दौरान एक अपराधी ने पिस्तौल निकालकर दोनों महिला कर्मचारियों को धमकाया और कैश काउंटर से 25 हजार रुपए लूट लिए. इसके बाद तीनों बदमाश हवा में पिस्तौल लहराते हुए हाता की दिशा में फरार हो गए. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. उसमें बदमाशों का चेहरा साफ नजर आ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, लेकिन एक घंटा तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस दौरान बदमाश आराम से फरार हो गए. गौर करने वाली बात यह रही कि जिस पीसीआर वैन को हमेशा हाता क्षेत्र में तैनात रहना चाहिए, वह घटना के समय नदारद रही. इस लूट की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।
